जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन करते हाल ही में दो ट्रको को पकड़ा गया है,जिससे दंतेवाड़ा समेत बस्तर जिले में हड़कंप मच गया है, दरअसल हर रोज दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला में स्थित एनएमडीसी लौह अयस्क खदान से हजारों टन आयरन ओर का परिवहन किया जाता है, जगदलपुर में रेलवे साइडिंग से बस्तर परिवहन संघ के ट्रकों के माध्यम से इसे रायपुर पहुंचाया जाता है ,लेकिन कुछ दिन पहले ही बस्तर परिवहन संघ की शिकायत पर खनिज विभाग ने लौह अयस्क की चोरी कर रायपुर ले जा रहे दो ट्रकों को कांकेर में पकड़ा है ,और इसकी जानकारी पुलिस को दी ,इधर लौह अयस्क की चोरी के मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है ,बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जिला प्रशासन ,खनिज विभाग और भाजपा नेताओं के मिली भगत से बस्तर से हर रोज लौह अयस्क ( कच्चा लोहा) चोरी कर इसे अवैध रूप से खपाने का आरोप लगाया है…. वहीँ बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष ने इस मामले में बस्तर पुलिस से भी लिखित में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस इसकी जांच करने की बात कह रही है… फिलहाल बस्तर परिवहन संघ ने लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन करते दोनों ही ट्रकों को संघ से ब्लैक लिस्ट कर दिया है और ट्रक मालिक की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है….

दरअसल दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला में स्थित एनएमडीसी लौह अयस्क खदान से हर रोज हजारों टन आयरन ओर का परिवहन मालगाड़ी के माध्यम से विशाखापट्नम किया जाता है, साथ ही रायपुर तक रेल लाइन नही होने की वजह से जगदलपुर के रायकोट में मौजूद रेलवे साइडिंग से लौह अयस्क बस्तर परिवहन संघ के ट्रको के माध्यम से राजधानी रायपुर परिवहन किया जाता है,
जानकारी के मुताबिक हर रोज करीब एक हजार टन लौह अयस्क बस्तर परिवहन संघ में लगे ट्रकों के माध्यम से इसे रायपुर ले जाया जाता है,लौह अयस्क के परिवहन से ही बस्तर परिवहन संघ चलता है, बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक का कहना है कि BPS के नियमो के तहत ब्लैक लिस्ट करने का प्रावधान है, जिसके तहत चोरी मामले में शामिल रहे गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, जिस ट्रक में चोरी की लौह अयस्क परिवहन की जा रही थी वह गाड़ी संघ के ही सदस्य की थी. जिसके 2 गाड़ियों में लौह अयस्क पकड़ाया है. लेकिन सदस्य के पास 4 गाड़िया है. नियम के मुताबिक संघ की सदस्यता को समाप्त करके सभी 4 गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, साथ ही अपील करते हुए कहा गया है कि ऐसे कृत्यों से दूर रहें, अध्यक्ष ने कहा कि बीपीएस 50 साल पुरानी संस्था है. हजारों लोगों की रोजी रोटी BPS से चलती है. और इस तरह की घटना से सभी लोग प्रभावित होते हैं, ऐसे कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी…वर्तमान में बीपीएस में 2172 सदस्य और उनके 2800 ट्रकें हैं… नियम के अनुसार पर्ची कटने के बाद ही लोह अयस्क का परिवहन करने अनुमति दी जाती है, लेकिन किस तरह से लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन किया गया है इसकी भी जांच करने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है…
इधर इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य का कहना है कि लौह अयस्क चोरी कर इसे खपाने में कोई गिरोह सक्रिय है, जिसमें खुद भाजपा नेता भी शामिल है उन्होंने बिना नाम उजागर करते हुए बताया कि इस पूरे खेल में खनिज विभाग जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं की मिली भगत है, इनके द्वारा साइडिंग में रखी लौह अयस्क की चोरी कर अपने ट्रकों के माध्यम से रायपुर प्राइवेट कंपनियों को परिवहन किया जाता है ,जिसमें अच्छी खासी रकम भी मिलती है इस कृत्य से सीधे-सीधे राजस्व को नुकसान है , लेकिन खुद जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साध रखे हैं कांग्रेस यह मांग करती है कि इस सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जाए और लोडिंग अनलोडिंग में खनिज विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए….