जगदलपुर के संजय मार्केट में निकले प्राचीन शिवलिंग, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

जगदलपुर की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी संजय मार्केट में स्थित बरगद के पेड़ के नीचे वर्षों पहले एक छोटा सा शिव मंदिर स्थापित किया गया था। इस मंदिर को व्यवस्थित रूप देने के लिए जब स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य शुरू किया, तब एक अद्भुत घटना सामने आई।मंदिर के चबूतरे को हटाने के दौरान जमीन के नीचे से लगभग तीन फीट गहरे, प्राचीन शिवलिंग प्रकट हुए। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन के लिए मौके पर पहुंचने लगे। संजय मार्केट अब एक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय निवासी भावुक होकर बताते हैं कि उनकी वर्षों की संतान प्राप्ति की मन्नत इसी स्थान पर पूरी हुई। उन्होंने कहा मैंने भगवान शिव से प्रार्थना की थी और एक वर्ष के भीतर मेरे घर संतान का जन्म हुआ। तब से ही मैंने ठान लिया था कि यहां एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा।इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शिवलिंग की स्थापना स्थल पर एक पक्का मंदिर बनाया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे और इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जा सके। फिलहाल शिवलिंगों की संख्या, आकार और ऐतिहासिकता को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। पुरातात्विक महत्व को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन से भी इस स्थल पर जांच और सुरक्षा की उम्मीद जताई जा रही है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *