कोंटा में हुए ब्लास्ट में 07 संदिग्धों को लिया गया हिरासत में……09 जून को हुआ था ब्लॉस्ट…..एसपी आकाश राव गिरपूंजे हुए थे शहीद….साथ ही ब्लॉस्ट में घायल हुए 02 पुलिस का अभी भी चल रहा इलाज़….पूरे मामले की SIA कर रही हैं जाँच…. जांच में 07 संदिग्धों को लिया गया हिरासत मे….सभी के मोबाइल फोन को किया गया जब्त….. ये दे रहे थे हर मूमेंट की नक्सलियों को जानकारी…सभी संदिग्धों के पास से मिले कई सबूत….अभी भी SIA कर रही गहन पूछताछ।
ब्लास्ट में शामिल 7 लोगों की गिरफ्तारी…एडिशनल एसपी हुए थे ब्लास्ट में शहीद..
