जगदलपुर । जिला कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार राष्ट्र की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्लास्टिक इंजीनियरिंग के निःशुल्क कोर्स संचालित किया जा रहा है। ये कोर्स केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। उक्त कोर्सेस में 6 महीने के कोर्स, 3 वर्षीय डिप्लोमा और 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी कोर्सेस की पढ़ाई पूर्णतः निःशुल्क होगी। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इन युवाओं को देश की अग्रणी संस्थाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितम्बर से 17 सितम्बर तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।
*एनएमडीसी और सिपेट द्वारा युवाओं के लिए निःशुल्क प्लास्टिक इंजीनियरिंग कोर्स*
