स्व सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों और किसान क्रेडिट कार्डों पर करें तत्काल कार्यवाही – कलेक्टर  हरिस एस


जगदलपुर ।  जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में किया गया।
कलेक्टर हरिस ने बैंकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के हितग्राहियों को जोड़ने हेतु शिविर आयोजित करने कहा, साथ ही उन्होंने 60 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को तिमाही स्तर पर बढ़ाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि स्व सहायता समूहों के बैंकों में प्रस्तुत ऋण के प्रकरणों और किसान क्रेडिट कार्डों पर तत्काल कार्यवाही करें, अधिक समय से बैंकों में लंबित रखने से लाभार्थी को योजना का लाभ लेने से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गरीब और आवश्यकता वाले लोगों का तत्काल प्रकरण पास किया जाए अन्यथा आपके बैंक से शासकीय खाता को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का प्राथमिकता से आधार अपडेट और केवाईसी करवाकर खाता को चालू स्थिति रखवाए ताकि राशि हस्तांतरित करने में कोई  दिक्कत न हो।  बैठक में आरबीआई के अधिकारी श्री नवीन तिवारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि  शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए, विलंब के लिए बैंकों की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुशंसा करने की बात कही।

बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा किया गया, इसके अलावा जमा अग्रिम, ऋण जमा अनुपात (CD Ratio) पर चर्चा, मुद्रा योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्रियान्वयन, जिलों के बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा, कृषि विभाग, एनआरएलएम (क्रेड्रिट लिकेज,इंटरप्राइसेस फ़ाइनेस),जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला अंत्यावसायी विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, एन.यू.एल.एम. नगर पंचायत,  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, नाबार्ड के प्रभारी अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी जी तिर्की, समिति के सभी सदस्य (बैंकों के प्रतिनिधि) सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *