जगदलपुर । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत उद्योग विभाग द्वारा महिला उत्थान के मद्देनजर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार 25 सितम्बर को ग्राम आड़ावाल के जीवन ज्योति महिला क्लस्टर संगठन के महिला समूहों की दीदियों को उद्योग विभाग में संचालित खाद्य प्रसंस्करण योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त समूहों को जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट फूड आपूर्ति हेतु आवेदन करवाकर योजना का लाभ दिलाया गया है, साथ ही उनके संगठन को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण प्रदाय किया गया। इस दौरान विभाग के प्रबन्धक श्री जितेन्द्र कावड़े द्वारा व्यक्तिगत ऋण के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अन्य व्यवसाय स्थापित करने जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया।

