जगदलपुर । जगदलपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर में धर्मांतरण तेज़ी से बढ़ रहा है और इसकी वजह से स्थानीय लोग अपने स्वाभाविक रूप में नहीं रह पा रहे। धर्मांतरण के बाद व्यक्ति पूरी तरह से बदल जाता है न सिर्फ आस्था, बल्कि उसकी परंपराएं, व्यवहार और जीवनशैली भी प्रभावित होती है।
विजय शर्मा ने कहा कि बीते 5 वर्षों में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं, और भाजपा शासन के बाद से ऐसे मामलों में पकड़ और कार्यवाही दोनों तेज़ हुई है। उन्होंने चिंता जताई कि धर्मांतरण से आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान खतरे में पड़ रही है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बस्तर में धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने अपील की कि आदिवासी समाज समेत हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर विस्तृत चर्चा करेगी, और इस पर नए कानून लाने की योजना भी बनाई जा रही है। अभी छत्तीसगढ़ में 1968 का धर्म स्वतंत्रता अधिनियम लागू है, लेकिन अब समय आ गया है कि इसे नए नियमों और सख्त प्रावधानों के साथ बदला जाए।उन्होंने कहा कि यह नया कानून बहुत जल्द विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।