*मुस्लिम युवक पहुंचा गरबा खेलने, सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्यों ने मुस्लिम युवक को खिलाया प्रसाद, लगवाएं माता के जयकारे*

जगदलपुर ।  जगदलपुर में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों द्वारा मुस्लिम युवक को गरबा खेलते हुए पकड़ा गया जिसके बाद हिंदूवादी के पदाधिकारियों ने मुस्लिम युवक को माता की मूर्ति के समक्ष दंडवत प्रणाम करवाया साथ ही युवक को प्रसाद भी खिलाया और मुस्लिम युवक से माता के जयकारे लगवाए गए, इस घटना का वीडियो भी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने रिकॉर्ड किया, दरअसल शहर के गणपति रिसॉर्ट में रोटरी क्लब के द्वारा गरबा इवेंट का आयोजन किया गया था हिंदूवादी संगठन सनातन क्षेत्रीय मंच को इस गरबा इवेंट में एक मुस्लिम युवक के पहुंचने की जानकारी लगी जिसके बाद सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्य यहां पहुंचे और मुस्लिम युवक शाकिब नवाब को माता की मूर्ति के समक्ष दंडवत कराया तिलक लगाया प्रसाद खिलाकर युवक से माता के जयकारे भी लगवाए ।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *