जगदलपुर । बस्तर विकासखंड के औचक निरीक्षण करने बस्तर कलेक्टर पहुंचे….. निरीक्षण में कलेक्टर ने परचनपाल में सिसल शिल्प कला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर, गुनपुर में बेल मेटल शिल्प कला के स्व सहायता समूह से मुलाक़ात, छोटेआमाबाल में मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद और मत्स्य विभाग के मत्स्य बीज उत्पादन केन्द्र का अवलोकन किया ।
इस दौरान उन्होंने सिसल शिल्प से जुड़े और बेल मेटल का कार्य से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के दीदियों से शिल्प उत्पादन और व्यापार की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।छोटेआमाबाल मे नरेगा योजना से निर्मित डब्ल्यूएटी एवं अप्रारम्भ आवास हितग्राहियो से मिल कर आवास एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया । इसके अलावा ग्राम पंचायत रतेंगा मे बालक आश्रम का निरिक्षण कर आश्रम में बच्चों को दी जा रही शिक्षा सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।


