बस्तर । पिछले दो दिनों से बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। गोरियाबहार नाला और इंद्रावती की सहायक नाला उफान पर हैं। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण सांसद निवास कलचा का संपर्क पूरी तरह कट गया है, साथ ही पुल के किनारे स्थित शिव मंदिर भी जलमग्न हो गया है। जगदलपुर शहर में भी हालात गंभीर हैं। रमैया वार्ड, गायत्री नगर वार्ड और दलपत सागर वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीमों को डूबान वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।
