जगदलपुर । केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़े बोदल में गांव के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण ‘विजन निर्माण’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनजातीय समुदाय के लोगों को जमीनी स्तर पर नेतृत्व और सुशासन से जोड़ने की देशव्यापी महा-पहल का हिस्सा है।

*गांव के भविष्य का खाका तैयार*
इस विजन निर्माण प्रक्रिया में बड़ी संख्या में गांव के युवा, महिलाएं, शिक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक मुखिया और अन्य लोग ‘आदि सहयोगी’ के तौर पर शामिल हुए। सामूहिक चर्चा और भागीदारी के माध्यम से ग्रामीणों ने मिलकर यह तय किया कि वे अपने गांव को वर्ष 2030 तक कैसा देखना चाहते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पोषण, जल-स्वच्छता, और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
*जनकेंद्रीत विकास पर बल*
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और जनजातीय समुदायों में उत्तरदायी तथा जन-केंद्रित शासन को बढ़ावा देना है। ‘विजन निर्माण’ के बाद, गांव में चिन्हित आवश्यकताओं और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आदि कर्मयोगियों की देखरेख में आगे का कार्य किया जाएगा।
इस पहल को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो जनजातीय क्षेत्रों में सामुदायिक उत्थान और समावेशी विकास सुनिश्चित करेगा।