कांकेर। बस्तर संभाग के सातों जिलों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे है और जहां भी नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिलती है उन इलाकों में जवानों द्वारा ऑपरेशन चलाया जाता है ऐसे में आज कांकेर, धमतरी और ओडिशा बॉर्डर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों को भेजा गया और बीते लगभग 5 घंटे से उन इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है…
दअरसल नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्चिंग की तो मौके से 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटना की पुष्टि एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने की है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।