जगदलपुर । शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी पर सवार हुई साक्षात माता रानी, ढोल नगाड़ों के धुन पर झूम उठी महिला पुलिस कर्मी, मंदिर के पुजारी ने पुष्प जल छिड़क करवाया शांत, मंदिर पहुंचे सभी भक्तों ने लगाया जयकारा।
