09 शिक्षक सहित 03 भृत्यों को शो-कॉज नोटिस….कार्य में अनुपस्थित होने पर जारी नोटिस…

जगदलपुर । बस्तर में शिक्षा व्यवस्था  को दुरुस्त करने कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश के बाद डीईओ ने बास्तानार एवं तोकापाल विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तोकापाल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मावलीभाटा का औचक निरीक्षण में कर्तव्य से अनुपस्थित 09 शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित 03 भृत्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर समाधान कारक जवाब प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत शनिवार सुबह 7.40 बजे हायर सेकंडरी स्कूल मावलीभाटा के निरीक्षण में व्याख्याता नियमित नगेश कुमार दास सहित व्याख्याता एलबी लोकेश कुमार नाग,  गेंदकुमारी तिवारी, कुमारी पूजा ठाकुर, अंशुमाला मिंज और नियमित शिक्षक उग्रेश कुमार  सोरी, शिक्षक एलबी  राधाकृष्ण ध्रुव, श्रीमती दुतिका कश्यप एवं श्रीमती अनिता ठाकुर तथा भृत्य  बुधमनी बघेल, दीपिका सेठिया व  चन्द्रकला बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीईओ ने जारी कारण बताओ नोटिस में इन सभी को निर्देशित किया है कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्धारित शाला संचालन समय पर अनुपस्थिति अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है एवं सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम के सर्वथा विपरित है। अतएव क्यों न इस कृत्य के लिए सम्बंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया की जाए। अतः उक्त संबंध में  अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर सम्बंधित स्वयं अधोहस्ताक्षकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं होने अथवा निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सम्बंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे।
.

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *