बस्तर दशहरा को लेकर जगदलपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जगदलपुर । जगदलपुर में बस्तर दशहरा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, रथ परिक्रमा स्थल से लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है, सिरासार चौक से लेकर परिक्रमा मार्ग में और दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष तकरीबन 500 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है, बता दें कि रथ परिक्रमा के दौरान हजारों की संख्या में लोग यह रस्म देखने जगदलपुर पहुंचते है, वहीं मावली परघाव रस्म के दौरान यह संख्या 1 लाख से भी अधिक हो जाती है, बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग में पुलिस पार्टियां जुटी हुई है दो दर्जन से अधिक फिक्स पाईंट पर रात भर जवानों को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों एवं मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी पुलिस नजर बनाए हुए है, होटलों एवं धर्मशाला में रोकने वाले संदिग्धों की जांच पुलिस कर रही है। बस्तर दशहरा के दौरान बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का दावा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *