जीएसटी दरों में कमी का जनता के साथ मिलकर महापौर ने किया स्वागत

जगदलपुर । नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने शहर के पैलेस रोड में पहुँचकर व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद किया तथा केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दरों में की गई कमी का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने बाजारों में जाकर लोगों के साथ मिठाइयाँ बाँटीं, उन्हें बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

महापौर संजय पांडे ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय न केवल व्यापारियों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक भी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से बाजार में रौनक बढ़ेगी, उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि रखती आई है और जीएसटी में की गई यह कमी भी उनकी संवेदनशीलता और दूरदृष्टि का परिचायक है। यह कदम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूत करेगा।
महापौर ने व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों से भी संवाद किया। इस दौरान लोगों ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता और व्यापारियों के हित में फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि इस कदम से बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा और उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता में भी वृद्धि होगी।

महापौर संजय पांडे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी घर-घर तक पहुँचाएँगे ताकि आम जनता को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, मध्यम वर्ग और व्यापारियों के हित में लगातार काम कर रही है और भविष्य में भी ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे जो देश और समाज के लिए लाभकारी होंगे। उन्होंने कहा इस अवसर ने न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं को एक नई उम्मीद दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि केंद्र सरकार जनहित को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी ऐसे निर्णय जारी रहेंगे जो देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे।

निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने भी इस मौके पर कहा कि पार्षदगणों द्वारा लोगों से संवाद कर उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि पार्टी और सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे और व्यापार को सरल बनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडे, कलावती कसेर, श्वेता बघेल, संग्राम सिंह राणा, यशवंत ध्रुव, दिलीप दास, पारुल बोथरा, आशा साहू, खगेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष गौर, बसंती समरथ, उर्मिला यादव, पितामह नायक, रोशन सिसोदिया, गिरजा गुप्ता, नेहा ध्रुव, गायत्री बघेल, पूनम सिन्हा, नवीन बोथरा, सूरज श्रीवास्तव, रिंकू शर्मा, शशिनाथ पाठक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *