जगदलपुर । तर्रेम जा रही तोमर ट्रेवल्स की बस के कंडक्टर पर आज मंगलवार को बड़े किलेपाल बाजार पारा में भारत ट्रेवल्स के ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर हमला कर दिया. हमले में कंडक्टर के चेहरे, पेट और कान के पास चोट आई है. घायल कंडक्टर ने इस संबंध में कोड़ेनार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
घायल कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन साल से तोमर ट्रेवल्स की बस में कंडक्टर का काम कर रहा है. मंगलवार को वह अपनी बस (क्रमांक CG17-F-O564) को लेकर ड्राइवर दिनेश सिकरवार के साथ तर्रेम जा रहा था. बड़े किलेपाल बाजार पारा NH 63 पर वह बस रोककर सवारियां उतार-चढ़ा रहा था. उसी समय भारत ट्रेवल्स के ड्राइवर और कंडक्टर अंकित ने आकर उनसे मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि भारत ट्रेवल्स के कर्मचारी गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि “बाहर से आकर कंडक्टरी कर रहा है और हमारी टाइमिंग से पहले जाएगा.” इसके बाद उन्होंने हाथ-मुक्का से हमला कर दिया. हमले में कंडक्टर के बाएं कान से खून निकल आया और उसके चेहरे व पेट में भी चोटें आईं है.
शिकायत में पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी से डरकर वह तुरंत बस से उतरकर थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.