बस्तर दशहरा देखने अन्य राज्यों के स्कूली बच्चे भी पहुंच रहे बस्तर….

जगदलपुर । बस्तर की संस्कृति, सभ्यता, कलाकृति व पर्यटन से भरपूर बस्तर का आनंद लेने भारतदेश के अलग अलग राज्यो से पर्यटक बस्तर पहुँच रहे हैं. आज गुरुवार को आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से 40 की संख्या में स्कूली छात्र व शिक्षक बस्तर पहुंचे. उन्होंने बस्तर के पर्यटन स्थलों को करीब से देखा है. वहीं विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे को जानने भी पहुंचे.

शिक्षक के. रेखा ने बताया कि आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से छत्तीसगढ़ के बस्तर घूमने आये हैं. दशहरे के माहौल का वातावरण काफी अच्छा लगा. सरवानी विद्यालय भारत की संस्कृति, सभ्यता व इतिहास से जुड़ी जानकारी के लिए हर साल टूर बनाया जाता है. इसी कड़ी में आज बस्तर जिले के तीरथगढ़ जलप्रपात, चित्रकोट जलप्रपात, दंतेश्वरी मंदिर व राजमहल का भ्रमण किया. बस्तर के लोगों का रहन सहन काफी अच्छा लगा. लोगो से काफी अच्छी जानकारी मिली. बस्तर के हैंडीक्राफ्ट काफी अच्छे हैं. जिनकी खरीददारी की गई. चित्रकोट जलप्रपात काफी अच्छा है. जैसा सोशल मीडिया, टीवी, इंटरनेट में नियाग्रा जलप्रपात देखा गया है. उससे भी काफी खूबसूरत चित्रकोट जलप्रपात है. वापस लौटने के बाद लोगों को भी जानकारी देंगे कि वे भी बस्तर जाए और बस्तर के पर्यटन स्थल, संस्कृति व सभ्यता को करीब से जाने.

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *