जगदलपुर । विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरे का आगाज हो चुका है और आज से दशहरे के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाले विशाल काय रथ को बनाने के लिए लकड़ियां लाने का काम शुरू हो गया है …..रथ तैयार करने के लिए लाए जाने वाले लकड़ियों को 53 गांव के लोग दर्भा के जंगलों से लाते है …बस्तर दशहरे में एक फूल रथ की परिक्रमा कराई जाती है और दूसरा विजय रथ जो बाहर रेनी और भीतर रैनी में चलाया जाता है हालांकि हर साल दो रथ का निर्माण नहीं किया जाता बल्कि एक पुराना रथ और एक नए रथ की परिक्रमा कराई जाती है और इस साल फूल रथ का निर्माण होना है….
बस्तर दशहरे के रथ की लकड़ियां लाने का काम शुरू….तैयार होगा फूल रथ….
