जगदलपुर । बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आज रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. और भाइयों ने कलाई में राखी बँधवाने के बाद बहनों की सुरक्षा का वादा किया. इस पवित्र त्यौहार में आज वन विभाग बस्तर ने भी बस्तर के पेड़ों को अपना भाई बनाया है. और उसके कटने से रक्षा करने की बात कही है. जगदलपुर शहर के बीचोबीच स्थित चांदनी चौक में मौजूद पीपल के पेड़ को राखी बांधी गई. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, स्थानीय विधायक, महापौर सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
बस्तर वनमंडला अधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए वन विभाग ने जिले के सभी वन समिति व अधिकारी कर्मचारियों के साथ पेड़ो को राखी बांधने का कार्यक्रम रखा गया था. जिसके तहत स्थानीय विधायक, महापौर व वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में चांदनी चौक स्थित पीपल के पेड़ पर राखी बांधी गई. साथ ही जिलेभर में भी इसी तरह पेड़ो पर विभाग के लोगों ने राखी बांधी है. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य पेड़ो की रक्षा करना और स्थानीय लोगों को पेड़ो की कटाई के प्रति जागरूक भी करना है. और इसका बड़ा असर भी बीते डेड सालों में देखने को मिला है. पेड़ो की कटाई के बहुत कम मामले बस्तर जिले में आये हैं.