कोंडागांव । कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र के बंधापारा वार्ड में विशाल वृक्ष गिरने से दो मकान और चार विद्युत खाबो को क्षति पहुंची है जिससे लगभग 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद है, सती नगर पालिका और वन विभाग का पेड़ को काटने में किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिख रहा है,अकेली महिला स्वयं के वैसे ही पेड़ को हटाने का काम कर रही है। साथी 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में बीते दिनों तेज बारिश के चलते एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे बिजली की लाइनें के साथ क्षतिग्रस्त हो गईं। यही नहीं, पेड़ गिरने की चपेट में आकर दो घर भी बुरी तरह ध्वस्त हो गया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई थी, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, जिससे इलाके में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी हुई है।