जगदलपुर । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित मांदर, नेगानार और चित्रकोट गांव का दौरा किया, इस दौरान दीपक बैज ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना, बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इस दौरान बाढ़ का दर्द बताते हुए भावुक हो गए, मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने कहा बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अब भी सहमे हुए है दीपक बैज ने बाढ़ प्रभावितों के लिए शासन की गाइड लाइन से हटकर स्पेशल पैकेज की घोषणा करने की मांग की । इस दौरान दीपक बैज ने राजस्व मंत्री से फोन पर बातचीत कर उन्हें बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं से अवगत भी कराया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
