जगदलपुर । नुआखाई त्योहार पर छुट्टी नहीं दिए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाए हैं। बैज ने कहा कि बस्तर और छत्तीसगढ़ की पहचान इसकी संस्कृति और परंपरा से है, लेकिन सरकार ने त्योहारों पर छुट्टी न देकर लोगों की आस्थाओं की अनदेखी की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब हर स्थानीय त्योहार को सम्मान देते हुए छुट्टियां घोषित की जाती थीं, मगर मौजूदा सरकार ने इस परंपरा को तोड़ दिया है। बैज ने इसे न सिर्फ संस्कृति विरोधी निर्णय बताया, बल्कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी करार दिया है।
त्योहारों पर छुट्टी न देकर सरकार ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई – दीपक बैज
