कई मकान ढह गए कई मवेशी बह गए …. बाढ ने तबाह कर दी जिंदगी

जगदलपुर । बस्तर के लिए बीते 72 घंटे काफी भारी रहे…दक्षिण बस्तर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई…बस्तर के कई जिले बाढ़ की चपेट में रहे… जब बाढ़ का पानी उतरा तो अपने पीछे तबाही की तस्वीरें छोड़ गया…बस्तर जिले के मांदर गांव में बाढ़ ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया… कई घर जमींदोज हो गए… सैकड़ों लोग बेघर हो गए, उनकी जीवन भर की कमाई बाढ़ के पानी के साथ बह गई…राशन बह गया, कपड़े बह गए…

बस्तर जिले के लौहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में मंगलवार सुबह ही बाढ़ का पानी गांव में घुसने लगा… सुबह 9 बजे तक बाढ़ अपने चरम पर थी… लोग अपनी जान बचाने भागे… ग्रामीणों के पास इतना वक्त भी नहीं था कि वो घर से कोई सामान निकाल पाते… बाढ़ के पानी में 25 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए और अब वहां सिर्फ मलबा बचा है… घर में रखा सारा सामान या तो बाढ़ के साथ बह गया या फिर बर्बाद हो गया… सैकड़ों मवेशी मारे गए.. फसलें चौपट हो गई… गांव के लगभग हर घर में बाढ़ से आई तबाही के निशान देखे जा सकते हैं….

फाल्गुनी के घर कुछ दिनों पहले ही शादी थी…कुछ दिनों पहले घर में खुशियां थी.. घर को सजाया गया था..नए जोड़े के लिए घर में नया सामान खरीदा गया था… लेकिन बाढ़ ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली… बाढ़ का पानी जैसे ही घर तक पहुंचा परिवार जान बचाने छत पर चढ़ गया… उनकी आंखों के सामने ही बाढ़ का पानी घर के अंदर घुस गया…और घर में रखे सारे सामान को बर्बाद कर दिया… घर के बाहर पड़ी वाशिंग मशीन और आलमारी बाढ़ से आई तबाही की गवाही दे रही है…

प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस गांव के 25 मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए है, 50से अधिक मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए और खेतों में भी खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है…इलाके में बीते तीन दिनों से बिजली नहीं है… हालांकि प्रशासन ने इन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर बनाया है…जहां ग्रामीणों को भोजन और कपड़े दिए जा रहे हैं…

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *