जगदलपुर । शहर के बीचो-बीच कोतवाली थाने के ठीक सामने एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। महावीर थाली रेस्टोरेंट में लगी गोसेवा दान पेटी पर एक उम्रदराज शख्स ने हाथ साफ कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह चोरी दिनदहाड़े और भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई है। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग चोर मौके का फायदा उठाकर बेहद आराम से दान पेटी उठाता है और भीड़ में गायब हो जाता है। रेस्टोरेंट संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बुजुर्ग शख्स की तलाश कर रही है। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके, थाने के सामने हुई यह चोरी अब पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े कर रही है।
जगदलपुर: मंदिर की दान पेटी नहीं, रेस्टोरेंट की दान पेटी पर बुजुर्ग चोर का हाथ साफ
