बीजापुर । बस्तर में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी।सर्चिंग के दौरान आज सुबह IED ब्लास्ट होने से Bijapur DRG टीम के 01 जवान Dinesh Nag शहीद हो गये एवं 03 जवान घायल हुए हैं।
घायल 03 जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है l प्राथमिक उपचार के उपरांत इवेक्यूट कर बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
नक्सलियों ने किया आई इ डी ब्लास्ट….एक जवान शहीद 3 घायल…
