जगदलपुर । बस्तर के जगदलपुर में कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े अपहरण और मारपीट के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया है कि पीड़ित ड्राइवर से न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई जो अब तक सामने नहीं आया था। यह घटना 25 जुलाई की रात बोधघाट थाना क्षेत्र की है, जहां ड्राइवरी का काम करने वाले खुर्शीद अहमद को जबरन उठाकर सरगीपाल के अजुनी फार्म हाउस ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों नीलम नाग और संजू उर्फ पिंटू बघेल को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। वहीं मुख्य आरोपी नितिन साहू और आयुष राजपूत अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में रवाना की गई हैं। इसके अलावा घटना स्थल अर्जुन फॉम हाऊस से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर फॉम हाऊस को सिल कर दिया है।
जगदलपुर में ड्राइवर के अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
