बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, साथ ही जनता के नाम संदेश वाचन में राज्य सरकार की उपलब्धि और योजनाओं की जानकारी दी, उन्होंने छत्तीसगढ़ के अन्य जिले समेत बस्तर के आदिवासी अंचलों में भाजपा सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों का जिक्र किया, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने नक्सली घटना में शहीद जवानों के परिवार वालों से भी मुलाकात की…. लालबाग में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और आम लोग शामिल हुए…..


ध्वजारोहण के बाद मीडिया से चर्चा में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि पिछले कुछ सालों से बस्तर की तस्वीर बदल रही है और बस्तर धीरे-धीरे पूरी तरह से नक्सलवाद मुक्त होने के कगार पर है, जिस तरह से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवादमुक्त बनाने का संकल्प लिया है इसी टारगेट को लेकर बस्तर पुलिस के साथ-साथ यहां तैनात केंद्रीय पुलिस बल भी काम कर रही है, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि भारत मे घुसपैठो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत को अब कोई छेड़ेगा तो भारत अब उन्हें छोड़ने वाला नही है, भारत अब दुश्मन को उनके घरों में घुसकर मारता है ये आज का नया भारत है……