किसान आंदोलन ….वन विभाग ने फसल पर चलाया जेसीबी मशीन

जगदलपुर ।  घने जंगलों से भरपूर आदिवासी बाहुल्य बस्तर में किसानों के फसल और जमीन पर वन विभाग ने नियम को ताक में रख कर जेसीबी मशीन चलाई है. जिसके विरोध में सैकड़ो ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यह पूरा मामला बस्तर वन परिक्षेत्र के ग्राम पिपलावण्ड का है. प्रभावित किसानों ने बताया कि सन 1995 करीब 30 सालों से अतिक्रमण करके वन विभाग के जमीन पर खेती किसानी का कार्य कर रहे हैं. जिसमें अब वन विभाग के कर्मचारी ने जेसीबी लगाकर खुदाई की है. जमीन में लगे फसल धान, मक्का पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही को रोकने और मुआवजे की मांग की गई है. वन विभाग ने बिना सूचना और नोटिस देकर फसल पर बुलडोजर चला दिया. करीब 350 एकड़ भूमि पर 70 किसान इस कार्रवाई से प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही 4-5 सालों से लगातार वन भूमि पट्टा के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसीलिए किसानो के पट्टा के लिए भी मांग की गई है.
वहीं अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने कहा कि इस संबंध में वन विभाग से बातचीत करके वास्तविक स्थिति को स्पष्ट कराने के लिए जांच की जाएगी. और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *