सुकमा । देश मे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है, ऐसे में सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों ने भी तिरंगा यात्रा निकाली…..दरअसल सीआरपीएफ 226 के कमांडेंट एच पी सिंह के नेतृत्व में ये तिरंगा यात्रा निकाली गई और इस यात्रा के माध्यम से नगर भर में भ्रमण कर जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया,जिसमें जवानों के द्वारा हेड क्वार्टर से जिला मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई,ये तिरंगा यात्रा घोर नक्सल प्रभावित इलाके के जंगलों से होते हुए शहर जिला मुख्यालय तक पहुंचा….फिर स्कूली बच्चे और स्थानिय लोगों को तिरंगा बांट कर तिरंगे का महत्व समझाते हुए रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया,काफी संख्या में नगर के लोगों ने भी इस रैली में शामिल होकर देश के प्रति प्रेम को आगे लाया,इस कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट एच पी सिंह सहित,अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल रहे……
बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवान बीते लंबे समय से लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं साथ ही नक्सल दहशत से बस्तर वासियों को बचा रहे है और अपने देश प्रेम की भावना से बस्तर के ग्रामीणों को प्रेरणा दे रहे है ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा ने सुकमा वासियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होने की चेतना भी जगाई और यात्रा से पूरे सुकमा में देश प्रेम की अलख जगाई…..

