जगदलपुर। बस्तर मे भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है,शहर के लालबाघ मैदान मे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा ध्वजा रोहण किया जाना है जिसे लेकर आज मैदान मे बच्चो द्वारा फाइनल रिहसल किया गया। इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रा दिवस के इस पर्व को मनाया जा सके इसके लिए पुलिस ने भी शहर मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है। साथ ही नक्सलियो के नापाक मंसूबो से निपटा जा सके।
शहर के लालबाघ मैदान में स्कूली बच्चो और पुलिस के जवानो द्वारा मार्च पास्ट कर स्वतंत्रा दिवस के लिए आज फाइनल रिहसल किया गया। जगदलपुर मे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा ध्वजा रोहण किया जाना है। जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।वही बस्तर मे नक्सली गतिविधियो को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक चौंबद इंतजाम कर रखे है, बस्तर एसपी के मुताबिक नक्सलियो के बढते गतिविधियो को देखते हुए शहर मे अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड, बीएसएफ को भी संर्चिग के लिए लगा दिया गया है।स्वतंत्रता दिवास में इस बार परेड का नेतृत्व डीएसपी संगम राम, सेकंड कमांड निरीक्षक गणेश राम यादव कर रहें है। परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन, सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन, 5 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, नगर सेना,एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू होंगे….
गौरतलब है कि बस्तर मे हर वर्ष नक्सली 15 अगस्त को काला दिवस के रूप मे मनाने का ऐलान करते है, ऐसे में 15 अगस्त को संवेदनशील क्षेत्रो में शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाना बस्तर पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण साबित होती है।


