जगदलपुर । बस्तर की शिक्षा में एक नया अध्याय जुड़ गया है. ज्ञानगुड़ी परिसर अब सिर्फ कोचिंग सेंटर नहीं, बल्कि मेडिकल, फार्मेसी और एग्रीकल्चर की परीक्षाओं में सफलता की गारंटी बनता जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस निशुल्क कोचिंग सेंटर से 51 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है। वहीं छात्र भुवनेश्वर ने वेटनरी में राज्य में 5वीं और कृषि में 11वीं रैंक हासिल किया है। फार्मेसी परीक्षा में भी ज्ञानगुड़ी के 5 विद्यार्थियों ने टॉप 100 में स्थान हासिल किया है। ये कोचिंग पूरी तरह मुफ्त है और इसे पढ़ा रहे हैं सरकारी शिक्षक जो इन बच्चों का भविष्य गढ़ने में दिन-रात जुटे हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां से 275 से अधिक बच्चों ने मेडिकल, नर्सिंग, एग्रीकल्चर और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास की हैं। कई छात्र राज्य और राज्य के बाहर के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं।


