द अर्बन टाइम्स की खबर का हुआ बड़ा असर – लाइसेंस रद्द,प्रशासन ने जड़ा अस्पताल में ताला….

जगदलपुर । बस्तर से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां द अर्बन टाइम्स की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। दलपत सागर वार्ड में स्थित माँ दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का संचालन मृत व्यक्ति के नाम पर किया जा रहा था। हमारी खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अब अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह अस्पताल बीते एक साल से अवैध रूप से मृतक के नाम पर चल रहा था। इतना ही नहीं, अस्पताल के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर भी मृत व्यक्ति के नाम पर ही पंजीकृत था। द अर्बन टाइम्स ने इस गंभीर लापरवाही को लगातार उजागर किया। स्वास्थ्य विभाग की पहली जांच में केवल 20 हजार का जुर्माना लगाकर मामला टाल दिया गया था। लेकिन मासूम की संदिग्ध ऑपरेशन से मौत के बाद जब द अर्बन टाइम्स ने दोबारा इस मामले को उठाया, तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खुद संज्ञान लेकर तत्काल जांच के आदेश दिए। सीएमएचओ डॉ. संजय बासाक ने स्पष्ट किया है कि यदि इस बंद किए गए अस्पताल में दोबारा कोई इलाज या संबंधित गतिविधि होती है, तो इसे स्थायी रूप से सील कर दिया जाएगा साथ ही हमेसा के लिए लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी और संचालकों को भविष्य में किसी भी प्रकार का मेडिकल संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *