जगदलपुर । बस्तर जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञान गुड्डी निशुल्क कोचिंग केंद्र के बच्चों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और राज्य के विभिन्न कृषि महाविद्यालय में प्रवेश पाया है नारायणपुर जिले के विवेकानंद आश्रम के संतों और शिक्षकों के सहयोग से इन बच्चों को बस्तर लाया गया ताकि वे पी ए टी (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) की तैयारी कर सके….
नीट 2025 की परीक्षा में 67 छात्र सफल हुए हैं जो ज्ञान गुड्डी की शिक्षक गुणवत्ता को दर्शाता है अब यह कोचिंग केंद्र केवल बस्तर ही नहीं बल्कि पूरे संभाग और प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बन चुका है इस उपलब्धता के पीछे बस्तर कमिश्नर कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के तमाम पदाधिकारी का मार्गदर्शन और सहयोग रहा है….
पी ए टी में शानदार सफलता मिली …
इस वर्ष पी ए टी परीक्षा में ज्ञान गुड्डी के 25 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है इनमें से भुवनेश्वर ने राज्य स्तर पर 11वीं रैंक हासिल की है पूर्व वर्षों में भी ज्ञान गुनी के छात्रों ने पीवीपीटी में पांचवी रैंक और नर्सिंग में चौथी रंग प्राप्त की थी……
ज्ञानगुड़ी ने फिर रचा इतिहास…अबूझमाड़ के बच्चों ने क्रैक किया कृषि प्रवेश परीक्षा…
