कांवड़ में जिंदगी! बस्तर से हैरान करने वाली तस्वीर

जगदलपुर ।  बस्तर के बास्तानार ब्लॉक से एक बार फिर सिस्टम की बदहाली सामने आई है। बड़े बोदेनार गांव में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को लाने 102 महतारी एक्सप्रेस को बुलाया गया। एम्बुलेंस समय पर पहुंची जरूर, लेकिन उफनती नदी पार नहीं कर सकी। अब विकल्प एक ही था ग्रामीणों ने बांस और कपड़ों से कांवड़ बनाई, महिला को उसमें बिठाया और जान जोखिम में डालकर नदी पार की। किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचकर महिला को बड़ेकिलेपाल सीएचसी ले जाया गया, जहां सुरक्षित प्रसव हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन सवाल बड़ा है  क्या बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्था अब भी कांवड़ के भरोसे चल रही है? संभागीय मुख्यालय वाले जिले में ऐसा हाल है तो बाकी अंदरूनी इलाकों की हालत क्या होगी?

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *