बीजापुर । बस्तर में नक्सलियों के खात्मे को लेकर लगातार जवानों द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है और उन इलाकों में भी जवान का केवल नक्सलियों से मुंहतोड़ लोग ले रहे है बल्कि सफलता भी हासिल कर रहे है जहां कभी नक्सलियों का राज चलता था और जवान पहुंच भी नहीं पाते थे ताजा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र के जंगलों का है जहां आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहे है ……
इस ऑपरेशन में DRG, STF और कोबरा की 210 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल है बताया जा रहा है कि अब तक एक नक्सली का शव बरामद किया गया है साथ ही मौके से हथियार भी मिले हैं।
पुलिस सूत्र के अनुसार सुरक्षाबल अब भी उस जंगल में मौजूद हैं और मुठभेड़ जारी है जहां नक्सली और जवानों के तरफ से रुक रुक कर फायरिंग भी हो रही है…
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने इस ऑपरेशन की तैयारी की और आज तड़के इसे लांच किया गया था। बताया जा रहा है कि जवानों को पहुंचता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की और इस कार्यवाही में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है हल्की की मुठभेड़ में एक से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं है सूत्रों के हवाले से खबर….
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर…शव के साथ हथियार भी बरामद… मुठभेड़ अभी भी जारी
