छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने ही विधायकों की नाराजगी से जूझ रहे….वायरल वीडियो

रायपुर । छत्तीसगढ़ की सियासत में इस वक्त एक वायरल वीडियो ने चर्चा का विषय बना है  … कांग्रेस ने बीजेपी के सदस्यता अभियान सम्मान समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया है कि बीजेपी के सीनियर नेता अजय चंद्राकर ने पार्टी के मंच पर ही सम्मान लौटा दिया लेकिन अब खुद अजय चंद्राकर ने इस पर तीखा पलटवार किया है।


            छत्तीसगढ़ की सियासत में गरमा गई है राजनीति… कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बीजेपी नेता अजय चंद्राकर मंच पर कुछ कहते नजर आ रहे हैं और फिर वह उन्हें मिला ‘सम्मान’ लौटा देते हैं…  कांग्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिखा भाजपा के राहु ने दिखाए फिर से तेवर… मंच पर ही सम्मान लौटाया….वीडियो के साथ कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला।
                 लेकिन अब अजय चंद्राकर ने एक्स पर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी की तरह बिना सोचे नहीं बोलता। पार्टी मेरी मां है, और मां की सेवा में कोई सम्मान नहीं चाहिए। जो भी सम्मान हो, वो प्रदेश अध्यक्ष को मिलना चाहिए जिनकी प्रेरणा से ये अभियान सफल हुआ है…..वही अजय चन्द्राकर ने जवाब देते हुए कहा  मेरे दिल पर कोई छुरी नहीं चली है। इस पार्टी ने मुझे 6 बार टिकट दिया है। मेरा स्ट्राइक रेट जनता ने तय किया है। कांग्रेस को संगठनात्मक भावना समझ ही नहीं आएगी। मुद्दे की तलाश में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।”

बीजेपी के मंच से सम्मान लौटाने की इस पूरी घटना पर जहां कांग्रेस को सियासी मौका मिला, वहीं अजय चंद्राकर इसे संगठनात्मक शिष्टाचार बता रहे हैं। अब यह वीडियो सच में ‘असंतोष’ है या ‘अनुशासन की बात’, इसका फैसला जनता करेगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *