जगदलपुर । जगदलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक ट्रक ड्राइवर ने कबाड़ी संचालकों पर फार्म हाउस में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उससे जबरदस्ती गलत काम करवाने का दबाव बनाया गया, और मना करने पर उसे अगवा कर तीन घंटे तक टॉर्चर किया गया इतना ही नहीं, उसे निर्वस्त्र कर पिता गया और उसके ऊपर पेशाब करने जैसी अमानवीय हरकत भी की गई। इस मामले में मारपीट और प्रताड़ना के वीडियो भी सामने आए हैं, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ाते हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को अब भी जान का खतरा है और उसने इंसाफ की गुहार लगाई है।



