जगदलपुर । बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम झारतरई में खुड़खुड़ी खिला रहे दो लोगों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस को ग्राम झारतरई के मुर्गा बाजार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर खुड़खुड़ी जुआ खेलाने की जानकारी लगी थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पुलिस ने पहुंच दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी समलू बघेल बस्तर और अमित मण्डल कांकेर जिले का निवासी है आरोपीयों के पास से पुलिस ने नगद 3100 रुपए बरामद किए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुर्गा बाजार में खुड़खुड़ी खिला रहे 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार