जगदलपुर । बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के पोटानार शासकीय हाई स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्र पर हाथ उठाने से नाराज छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल के सामने सड़क पर किया चक्काजाम, नाराज छात्र प्रभारी प्रिंसिपल पर कार्यवाही करने की कर रहे हैं मांग, बीते गुरुवार को 11वीं कक्षा के छात्र पर प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा हाथ उठाने से उपजा विवाद, जिससे नाराज बच्चो के पालको और छात्रों ने किया जगदलपुर -चित्रकोट मार्ग पर चक्काजाम ,मौके पर पहुंची बडांजी पुलिस की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी नाराज छात्रों और उनके परिजनों को मनाने की कर रहे कोशिश….

