जगदलपुर । 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर सहित प्रदेश भर में जारी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर अब जगदलपुर में भी देखा जा रहा है, जाति निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग तहसील कार्यालयों का चक्कर लगा रहे लेकिन राजस्व अधिकारियों की हड़ताल की वजह से उनके आवेदन आगे नहीं बढ़ रहे, बता दें कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 3 दिन की हड़ताल का ऐलान किया गया था लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के चलते अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जिसका असर अब ग्रामीण और शहरी इलाकों में देखा जा रहा है हड़ताल की जानकारी नहीं होने के चलते ग्रामीण इलाकों में तहसील कार्यालयों में ग्रामीण पहुंच रहे लेकिन काम नहीं होने से ग्रामीणों को उदास होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

