बीजापुर शाहिद जवान को दी गई अंतिम सलामी

बीजापुर । नक्सलियों के खिलाफ मानसून में भी लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे है और आज ऐसे ही ऑपरेशन में निकले डी आर जी जवानों पर नक्सलियों ने आई ई डी ब्लास्ट कर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया है….दअरसल बीजापुर जिले में आज सुबह भोपालपटनम के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी में पदस्त एक जवान शहीद हो गया साथ ही तीन जवान ब्लास्ट में घायल हो गए. शहीद जवान दिनेश नाग 2017 से बीजापुर में डीआरजी में तैनात था जो नक्सल अभियानों में शामिल था. आज बीजापुर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों समेत बीजापुर वासियों दिनेश नाग को अंतिम सलामी दी जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव देह को उनके ग्रह ग्राम भेजा गया……

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *