सुकमा । बस्तर में लगातार चलाए जा रहे एंटीनेक्सल ऑपरेशन से नक्सल संगठन बैकफुट पर है ऐसे नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ रहे है…ताजा मामला सुकमा जिले का है जहां 1करोड़ 18 लाख के इनामी कुल 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और ऐसा छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है जब 1 करोड़ से अधिक के राशि के नक्सलियों ने एक साथ समर्पण किया है….
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पीएलजी बटालियन में सक्रिय 8 हार्डकोर नक्सली भी शामिल है.. जिनमें 9 महिला 14 पुरुष नक्सली शामिल है… साथ ही आत्मसर्पित नक्सलियों में 3 नक्सली दाम्पत्य भी शामिल है…
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्लानार योजना से लगातार नक्सली प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे है….आत्मसर्पित 11 नक्सलियों पर 8 – 8 लाख 4 नक्सलियों पर 5 – 5 लाख 1 नक्सली पर 3 लाख एवं 7 नक्सलियों 1 -1 लाख कुल मिला कर 1 करोड़ 18 लाख की राशि के नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है…
1 करोड़ 18 लाख के इनामी कुल 23 नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
