बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणधरियो के द्वारा वनरक्षक से मारपीट करने का मामला सामने आया है, मामला जगदलपुर वन परिक्षेत्र के चचालगुर गांव का है, इस गांव में 7 से 8 ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र के 22 हैक्टेयर लगभग ( 75 एकड़) में अतिक्रमण कर लिया है, और यहां अपने ट्रैक्टर से हल जोतने के लिए वन विभाग के प्लांटेशन को हटाने का कार्य कर रहे हैं, इसका विरोध करने गए वनरक्षक शम्भूनाथ नाथ मौर्य से यहाँ मौजूद ग्रामीणों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी, और वनरक्षक का मोबाइल भी छीन लिया, बताया जा रहा है कि चचालगुर गांव का निवासी मेहतर 7 से 8 ग्रामीणो के साथ मिलकर फॉरेस्ट के प्लांटेशन वाली जमीन पर अतिक्रमण कर खेती-बाड़ी कर रहा है… इससे पहले भी फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई की थी लेकिन एक बार फिर से मेहतर और उसके साथियों के द्वारा वनरक्षक से मारपीट की गई है इस मामले में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने मारपीट करने वाले आरोपियो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग बस्तर एसपी से की है… वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष का कहना है कि छत्तीसगढ़ क्या निर्णय जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग में भी लगातार वन तस्कर और अतिक्रमण धारी के द्वारा बन कर्मचारियों से मारपीट की घटना बढ़ते ही जा रही है लेकिन इस पर शान कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिस वजह से इनके हौसले बुलंद है,वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस घटना के साथ पिछले मामलो में भी थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी वन कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी ही नहीं हुई है, अगर जल्द ही इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा….
वन रक्षकों से मारपीट..कार्यवाही नहीं होने पर वन कर्मचारी संघ ने आंदोलन की दी धमकी….
