जगदलपुर । बस्तर में उद्योग और निवेश को नई दिशा देने के लिए इन्वेस्टर कनेक्ट बस्तर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे, जबकि अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। इस मौके पर वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में लाभार्थियों को पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं के तहत चेक वितरण किया जाएगा। साथ ही नियानार औद्योगिक पार्क से जुड़े एमएसएमई को प्रोत्साहन चेक दिए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह बैठक बस्तर के लिए बेहद अहम है। मुख्यमंत्री लघु और मध्यम उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही नई उद्योग नीति के तहत बस्तर में उद्योगों की संभावनाओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में लोकार्पण और भूमि पूजन भी शामिल है।
