जगदलपुर । बस्तर में फिलहाल हवाई सेवा और रेल मार्ग दोनों ही अस्थाई रूप से बंद पड़ी है ऐसे में राजधानी रायपुर या अन्य शहरों से जुड़ने बस्तर वासियों और बाहर के सैलानियों को बस्तर से जुड़ने के लिए एक मात्र सड़क मार्ग का ही सहारा है…. ज्यादा पैसा देकर बस की टिकिट खरीदना और लगातार सड़क हादसों से घबराए बस्तर वासियों के लिए अब काफी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि बरसाद का मौसम है इस दौरान बस्तर के मनीराम दृश्य, पर्यटन स्थल ,जलप्रपात को देखने के साथ विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरे को देखने भी खाफी मात्रा में सैलानी बस्तर पहुंचते है पर हवाई सेवा और रेल सेवा बंद होने से बस्तर वासियों के सामने दोहरी समस्या आ गई है …एक तो खुद सड़क मार्ग से ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा की मुश्किल तो वहीं खास समय में जब पर्यटक बस्तर पहुंचते है उस समय ट्रेन और हवाओ सेवा बंद होने से उनके रोजगार में भी काफी असर पड़ेगा….
व्यापारियों का कहना है कि ये समय व्यापार का है जब बाहर से सैलानी आते है और एन समय पे हवाई सेवा के बाद रेल सेवा भी बंद होने से काफी दिक्कत की बात है…. जबकि खुद सरकार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और देश दुनिया में यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि बस्तर से नक्सलवाद का सफाया होते जा रहा है जिससे बस्तर अब शांत है और सैलानियों के लिए बस्तर पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन ऐसे हालातों में सैलानी आना चाहे तो भी कैसे आए …और सरकार की लापरवाही ही सरकार के दावों की हकीकत से देश दुनिया के लोगों को दूर कर रही है…
ऐसे समय कांग्रेस कैसे सरकार को घेरने का मौका छोड़ सकती है कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि पर्यटन क्षेत्र बस्तर के लिए एक महत्वपूर्व उद्योग है पर रेल सेवा और हवाई सेवा के बंद होने से पर्यटन क्षेत्र में काफी नुकसान हो रहा है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं देना सरकार की गंभीरता दिखाता है कि सरकार को गरीबों के रोजगार से कोई फरक नहीं पड़ता पर कांग्रेस लगातार धरना और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताने का काम कर रही है….
तो वहीं बस्तर सांसद का कहना है कि भूस्खलन की वजह से रेल मार्ग बंद है पर रेलवे विभाग से बात कर जल्द सुरक्षा के मानकों के साथ यात्री रेल शुरू की जाएगी तो वहीं हवाई सेवा जल्द शुरू करने को लेकर भी बातचीत चल रही है और जल्द ही दोनों प्रभावित सेवा शुरू होगी और देश दुनिया के सैलानी बस्तर की खुसरीरती के साथ बस्तर दशहरा देखने पहुंच पाएंगे….
कांग्रेस भाजपा के इस खींचतान में नुकसान तो बस्तर वासियों का हो रहा है और जल्द हवाई सेवा और रेल सेवा शुरू नहीं होने से बस्तर में पर्यटन क्षेत्र के साथ दशहरे में व्यापार करने वाले छोटे छोटे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा और कराना काल के बाद से ही अभी तक वो व्यापारी नुकसान से उबर नहीं पाए है ऐसे में ये एक और नुकसान उनके आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ देगा अब देखना होगा कि समय पर क्या सरकार व्यवस्था कर पाती है या नहीं….