नेशनल पार्क में फिर शिकारी हुए सक्रिय….हिरन की दर्दनाक मौत

जगदलपुर ।  नैसर्गिक सौंदर्य व वन्यप्राणियों से भरपूर बस्तर के कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क में शिकारी सक्रिय हो गए हैं. शिकारियों के हौसले इलाके में बुलंद हैं. शिकारियों के हमलें से आज एक हिरण की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके शव का पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क के एसडीओ कमल तिवारी ने बताया कि आज दोहपर के समय कांगेरवेल्ली के पेदावाड़ा चौक के पास नेशनल हाइवे 30 में तीर लगा हुआ घायल हिरण दौड़ते हुए पहुंचा. और गिर गया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी व राहगीर गंभीर रूप से घायल हिरण को उठाकर सड़क के किनारे किए. घायल हिरण को अस्पताल ले जाने से पहले ही हिरण ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद हिरण के शव को वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया. कल शुक्रवार को पोस्टमार्टम करके विधिवत अंतिम संस्कार किया जायेगा. वहीं एसडीओ ने कहा कि जल्द ही शिकारियों की तलाश की जाएगी. और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *