जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में हुए बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है. और आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ की थी. लेकिन भाजपा बिजली बिल पर बढ़ोतरी कर रही है. आगामी दिनों में कांग्रेस बिजली बिल को लेकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. यह जानकारी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने नकली ट्रांसफार्मर लगाकर घोटाला किया. जिससे बिजली कटौती लगातार जारी है.
शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा सत्ता पर काबिज हुई है. तब से बिजली बिल योजना हाफ हुई है. उपभोक्तओं को ठगने, लूटने व उनके जेब मे डाका डालने का काम कर रही है. डेढ़ साल में चौंथी बार बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है. जो न्याय संगत नहीं है. पूवर्ती कांग्रेस सरकार में केवल 2 प्रतिशत बिजली बिल की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं छत्तीसगढ़ के हर उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ का लाभ मिला था. इससे पहले भाजपा की रमन सरकार में 3 रुपये 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अब साय सरकार में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में बिजली की कटौती से किसान बेहद परेशान हैं. जिसको लेकर ब्लॉक स्तरीय विरोध प्रदर्शन जारी है. ब्लॉक के बाद जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर किया जाएगा.
भाजपा नगर अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2023 में 80 पैसा प्रति बिजली यूनिट बढ़ाया था. इतने में मन नहीं बढ़ने से अतिरिक्त सुरक्षा निधि के तहत एकल बत्ती कनेक्शन उपभोक्ताओं को 8-9 हजार का बिल थमाकर पैसे वसूले गए गए. बिजली की कटौती की जिसके कारण लोगों को अंधेरे में सोना पड़ा था. जिसके विरोध में बड़ा आंदोलन ब्लॉक स्तर पर किया गया था. CSPDCl छत्तीसगढ़ में 45 हजार करोड़ के घाटे में चल रही है. और यह भाजपा को कांग्रेस ने विरासत में दी है. वहीं नकली ट्रांसफार्मर की खरीदी की गई. जो शहर में लगी हुई है. जिसके कारण बिजली की कटौती हो रही है. जिसे भाजपा सुधार करने में जुटी हुई है.