जगदलपुर । छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बॉर्डर में स्थित तिरिया संगम में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई थी, दरअसल सोमवार को जगदलपुर के कुछ युवक यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे तभी नहाने के दौरान तेज बहाव में 19 वर्षीय संदीप बाग डूब गया, SDRF ने युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया दो दिनों तक SDRF के जवानों ने 5 किलोमीटर के दायरे में युवक को ढूंढा, बुधवार को शाम साढ़े 4 बजे घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर SDRF के जवानों को युवक का शव बरामद हुआ। फिलहाल युवक के शव को नानगूर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
तिरिया संगम में डूबे युवक का मिला शव…sdrf ने 2 दिन बाद ढूंढ निकला शव
