बस्तर । तेलंगाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है जहां पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई नक्सलियों के स्टेट लेवल कमिटी के सदस्य रहे दंपत्ति ने पुलिस के सामने समर्पण किया हो…. बतादें की माला संजीव उर्फ लेंगूं दादा बीते 45 वर्षों से नक्सल संगठन का हिस्सा था साथ ही लेंगू दादा नक्सलियों के चेतना नाट्य मंडली का प्रमुख सदस्य भी था और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य भी था…वहीं लेंगू दादा की पत्नी दीना भी नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी…
पहली बार ऐसा हुआ है जो इतने बड़े पद में रहे नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जिस तरह लगातार पुलिस दबाव बना रही है और नक्सल संगठन को नुकसान पहुंचा रही है इससे नक्सली बैकफुट पर है और नक्सल संगठन में बिखराव की स्थिति बन रही है ऐसे में अब नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठा रहे है….

